Petrol Diesel Prices Today: बुधवार को पेट्रोल के दामों में मामूली गिरावट हुई. इसी के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल के दाम फिर दिल्ली में 70 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं. वहीं भारत के बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली. तेल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ. बुधवार को पेट्रोल के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी लेकिन एक बार फिर आज पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को 19 पैसे डीजल के दाम बढ़े और पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़े. इसी के बाद गुरुवार को पेट्रोल 70.56 रुपये प्रति लीटर पर बिका और डीजल की कीमत 64.87 रुपये प्रति लीटर रही. दिल्ली के अलावा बाकि के महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ.
बता दें कि मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 76.14 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल के दामों में 20 पैसे का इजाफा होने के बाद 67.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इजाफा हुआ जिसके बाद पेट्रोल 72.61 रुपये प्रति लीटर बिका और डीजल के दाम 19 पैसे बढ़े और डीजल अब 66.59 रुपये प्रति लीटर पर बिका. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. चेन्नई में पेट्रोल 73.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.46 रुपये प्रति लीटर बिका.
दरअसल मंगलवार तक पिछले 6 दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. हालांकि बुधवार को इसमें कमी आई लेकिन फिर गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी नए साल के दूसरे हफ्ते से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने लगा है. इसी के बाद ये दाम पिछले साल 80 रुपये प्रति लीटर की कीमत को पार कर गए थे.
7th Pay Commission: बीजेपी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.5 लाख कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया