Petrol Diesel Prices Today: नए साल पर लोगों के लिए खुशखबरी है. नया साल आने से पहले ही तेल के दामों में आई गिरावट से पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम हो गए हैं. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो गए हैं जिससे घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 69.74 रुपये लीटर और डीजल 63.76 रुपये लीटर पर बिक रहा है.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो गए हैं. इस कारण पेट्रोल और डीजल के दाम भी घरेलू बाजार में कम होते जा रहे हैं. नए साल पर ये सभी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. गुरुवार को तेल के दामों में फिर गिरावट हुई. गुरुवार को पेट्रोल के दाम 5 पैसे कम हुए और डीजल के दाम 7 पैसे प्रति लीटर कम हुए. पेट्रोल के दामों में दो दिन बाद और डीजल के दामों में तीन दिन बाद कटौती की गई है.
अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.74 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 63.76 रुपये लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर, नोएडा में पेट्रोल 69.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.19 रुपये प्रति लीटर पर बिका. वहीं बाकि के महानगरों की बात करें तो सभी जगह पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई. कोलकाता में पेट्रोल गुरुवार को 71.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.49 रुपये प्रति लीटर रहा. मुंबई में पेट्रोल के दाम 75.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल 72.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.28 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
साल की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में केवल बढ़ौतरी हुई. अक्टूबर में पेट्रोल और डीजल के दाम बेहद तेजी से बड़े और ये दाम 65 रुपए से बढ़कर 80 रुपए प्रति लीटर की कीमत को भी पार कर गए. वहीं अक्टूबर के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम धीरे-धीरे कम हुए और अब पूरे साल के मुकाबले अपनी सबसे कम कीमत पर पहुंच गए हैं.
UGC Net 2018: यूजीसी नेट 2018 Question Paper and Responses जारी, 31 दिसंबर को आएगी Answer Keys