नई दिल्ली. तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी गई. वहीं डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 10 पैसे सस्ता होने से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.28 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो शुक्रवार को 70.38 रुपये लीटर थी. डीजल की कीमत 65.56 रुपये लीटर है. मुंबई में भी तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई. अब यहां पेट्रोल 75.92 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल की कीमत 68.65 रुपये लीटर है. तेल के दामों में गिरावट का सिलसिला कोलकाता और चेन्नई में भी दिखा. कोलकाता में पेट्रोल 72.39 रुपये लीटर और डीजल 67.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.95 रुपये लीटर हो गई है. जबकि डीजल के दाम 69.25 प्रति लीटर हैं. राजधानी के करीब स्थित नोएडा में पेट्रोल दिल्ली से सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की कमी आई. अब यहां कीमत 70.08 रुपये लीटर हो गई है. वहीं डीजल भी 11 पैसे सस्ता होने से कीमत 64.67 रुपये लीटर पहुंच गई है. गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 71.22 रुपये लीटर हो गया.
वहीं डीजल की कीमत में यहां कोई बदलाव नहीं हुआ. दक्षिण भारत के बेंगलुरु में भी पेट्रोल 10 पैसा सस्ता होकर 72.60 रुपये लीटर हो गया. हालांकि यहां भी डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखी गई लेकिन कम वैश्विक मांग के कारण हफ्ते के अंत में 5 प्रतिशत का नुकसान हुआ.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…