नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही गिरावट अब भी बरकरार है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.17 की गिरावट के साथ 77.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.16 की गिरावट के साथ 72.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर पर है तो डीजल 76.05 पर है.
बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.6 रुपये प्रति लीटर पर थी जबकि डीजल 72.74 पर बिक रहा था. जबकि इससे इतर मुंबई में पेट्रोल 83.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.22 रुपये प्रति लीटर पर था. बता दें कि पिछले कई दिनों तक पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की नाक में दम किया हुआ था. इसको लेकर केंद्र सरकार ने तेल पर से वैट हटा दिया था. ऐसे में कुछ राज्यों का सरकारों ने भी ऐसा ही किया था जिससे तेल के दामों में कुल 5 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि दिल्ली की सरकार ने वैट में कोई कमी नहीं की थी जिससे गुस्साकर एक दिन के लिए राजधानी के कुल 400 पेट्रोल पंप बंद रखे गए थे.
इंटरनेश्नल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यूएस और चीन में जारी ट्रेड वार के चलते खपत की मांग में गिरावट बनी रहने की संभावना है. जिससे आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी मुश्किल ही देखने को मिलेगी.
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…