Petrol, Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर गिरी हैं. एक तरफ गुरुवार जहां दिल्ली में पेट्रोल 77.28 रुपये पर बिक रहा है वहीं डीजल के दाम 72.09 रुपये पर गिरे हैं.
नई दिल्ली. तेल के दामों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.15 रुपये प्रति लीटर गिरकर 77.28 रुपये पर आ रुका वहीं डीजल 0.10 रुपये प्रति लीटर घटकर 72.09 रुपये पर बिक रहा है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 0.14 रुपये की कमी के साथ 82.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.11 रुपये की कमी के साथ 75.53 रुपये पर बिकेगा.
बता दें कि पिछले काफी समय से देश में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे. इसने आम जनता की नाक में दम किया हुआ था. ऐसे में इसको लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रहा था और लगातार इसके लिए सरकार को दोष दे रहा था. सरकार ने तेल की कीमतों में कमी के लिए पेट्रोल और डीजल पर से 2.5 रुपये के वैट को हटा दिया. जिसके बाद अन्य कई राज्यों ने भी ऐसा ही किया. इससे तेल के दाम 5 रुपये कर गिरे. लेकिन दिल्ली की सरकार ने ऐसा नहीं किया जिसके विरोध में राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टोर पूरे एक दिन के लिए बंद रखे गए थे.
बताते चलें कि विशेषज्ञों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अंतर से अमेरिका और चीन के मध्य काफी समय से जारी व्यवसायिक युद्ध और खपत की मांग में गिरावट बनी रहने की संभावना है.