Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: फिर गिरी तेल की कीमतें, 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 पर पेट्रोल तो 74.73 पर बिकेगा

Petrol, Diesel Prices Today: फिर गिरी तेल की कीमतें, 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 पर पेट्रोल तो 74.73 पर बिकेगा

Petrol, Diesel Prices Today: तेल की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 रुपये पर बिकेगा जबकि 0.07 रुपये की कमी के साथ डीजल 74.73 पर रहेगा.

Advertisement
PETROL DIESEL
  • October 26, 2018 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर घटी हैं. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 रुपये पर बिकेगा जबकि 0.07 रुपये की कमी के साथ डीजल 74.73 पर रहेगा. वहीं मुंबई में दामों की बात करें तो पेट्रोल 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 86.33 रुपये प्रति लीटर पर रहेगा जबकि डीजल 0.08 रुपये की कमी के साथ 78.33 रुपये पर बिकेगा.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.09 रुपये घटकर 81.25 रुपये प्रति लीटर पर बिका जबकि डीजल 74.85 रुपये पर बिका. वहीं मुंबई की बात करें तो बुधवार को पेट्रोल 0.08 रुपये घटकर 86.73 रुपये प्रति लीटर पर बिका और डीजल 78.46 रुपये पर बिका. 

बता दें कि इस सप्ताह सोमवार को पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से मना करने पर 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप दिल्ली सरकार के विरोध में बंद रखे गए थे.दरअसल कुछ दिनों से लगातार बढ़कर लोगों के नाक में दम कर रही तेल की कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. इसके बाद से कई अन्य राज्यों ने भी ये कदम उठाया था जिससे दामों में कुल 5 रुपये की गिरावत आई थी. लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ऐसा नहीं किया.

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में फिर गिरावट, 81.25 रुपये हुआ पेट्रोल तो 74.85 पर डीजल

Arvind Kejriwal on Petrol Diesel Price GST: अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से पूछा, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं ला रहे

Tags

Advertisement