Petrol, Diesel Prices Today: लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने अब राहत देना शुरु कर दिया है. एक तरफ जहां पेट्रोल 0.20 रुपये प्रति लीटर कमी के साथ 79.55 रुपये पर बिकेगा वहीं डीजल 0.07 रुपये घटकर 73.78 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा.
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 0.20 रुपये प्रति लीटर कमी के साथ 79.55 रुपये पर बिकेगा जबकि डीजल 0.07 रुपये घटकर 73.78 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा. इसके अलावा मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा.
बता दें कि सोमवार को पेट्रोल काफी लंबे समय के बाद दिल्ली में 80 रुपये को आंकड़े से नीचे आ गया था और 79.75 रुपये प्रति लीटर पर बिका था जबकि डीजल 73.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. हालांकि दिल्ली की इन कीमतों के अलावा मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे सस्ता हुआ है जिसकी वजह से दाम 85.24 रुपया प्रति लीटर बिका और डीजल 77.40 रुपया प्रति लीटर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह केंद्र सरकार ने तेल के दामों में 2.50 रुपये की कमी की थी. जिसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी वैट परसेंट कम कर दिया था. इससे लोगों को 5 रुपये प्रति लीटर तक की राहत मिल गई थी. लेकिन दिल्ली में ये वैट कम नहीं किया गया जिसकी नाराजगी के चलते पिछले सप्ताह सोमवार को 400 पेट्रोल पंप बंद रखे गए थे. पिछले काफी समय से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों के नाक में दम किया हुआ था वहीं भारतीय रुपये भी डालर के मुकाबले लगातार धड़ाम हुए जा रहा था.
Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में फिर गिरावट, 81.25 रुपये हुआ पेट्रोल तो 74.85 पर डीजल