Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में जहां शनिवार को पेट्रोल 78.99 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है वहीं डीजल 73.53 रुपये प्रति लीटर पर है.
नई दिल्ली. तेल के दाम एक बार फिर गिरे हैं. दिल्ली में शनिवार को जहां पेट्रोल 0.19 रुपये प्रति लीटर गिरकर 78.99 रुपये पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.11 रुपये की गिरावट के साथ 73.53 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 84.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को भी तेल के दामों में गिरावट दर्ज हुई थी जब पेट्रोल दिल्ली में 0.19 रुपये प्रति लीटर घटकर 79.18 रुपये बिका था जबकि डीजल 0.14 रुपये प्रति लीटर घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था. गौरतलब है कि बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार चीन और अमेरिका के जारी ट्रेड वार और खपत की मांग में गिरावट रहने की संभावना बनी हुई है. साथ ही आपूर्ति में तेजी का अनुमान है जिससे तेल की कीमतों नें ज्यादा बढ़त की उम्मीद कम है.
बता दें कि लंबे समय से लगातार बढ़ रहे तेल के दामों से आम लोग परेशान थे. ऐसे में केंद्र सरकार ने तेल पर से 2.5 रुपये के वैट को घटा दिया था जिसके बाद कुछ अन्य राज्यों ने भी ऐसा किया था. इससे तेल की कीमतों में पूरे 5 रुपये की गिरावट दिखी थी. लेकिन दिल्ली की सरकार ने ऐसा नहीं किया था जिससे गुस्साकर एक दिन के लिए दिल्ली के 400 पेट्रोल पंपों को बंद रखा गया था.
Petrol, Diesel Prices Today: 0.20 घटकर 79.55 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल, 73.78 पर बिकेगा डीजल