Petrol Diesel Prices Today: लगातार तीसरे दिन गिरे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.26 रुपये और डीजल की 63.32 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. तीसरे दिन भी तेल की कीमतों में कमी देखी गई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 63.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. राजधानी के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं.

Advertisement
Petrol Diesel Prices Today: लगातार तीसरे दिन गिरे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.26 रुपये और डीजल की 63.32 रुपये प्रति लीटर

Aanchal Pandey

  • December 29, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. लगातार तीसरे दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में तेल कंपनियों ने कोलकाता में 28 पैसे, चेन्नई में 31 पैसे और दिल्ली व मुंबई में 29 पैसे की कटौती की है. वहीं डीजल की कीमत भी दिल्ली व कोलकाता में 30 पैसे और चेन्नई और मुंबई में 30 पैसे प्रति लीटर घट गई है. अब दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 74.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 66.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल की ताजा कीमत 71.27 और डीजल की 65.07 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में गिरावट के बाद पेट्रोल 71.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल की कीमत 69.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 62.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

गाजियाबाद में पेट्रोल 69.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमतें घटकर 70.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. वहीं डीजल की ताजा कीमत 63.66 रुपये प्रति लीटर है. बिजनेस हब गुरुग्राम में पेट्रोल की ताजा कीमत 70.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 63.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार गिर रहे हैं, जिसका असर तेल कंपनियां ग्राहकों को दे रही हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बाजार के हवाले किया हुआ है, जिसके आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज बदलते हैं. 

Delhi-Alwar RRTS: 35 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे राजस्थान, 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Petrol Diesel Prices: टैक्स और डीलर का कमीशन हटा दें तो दिल्ली में 34 रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल

 

Tags

Advertisement