नई दिल्ली. तेल के दामों में फिर से गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 0.22 रुपये की गिरावट के साथ 78.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.20 रुपये गिरकर 73.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में इन दामों की बात करें तो पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर पर है जबकि डीजल 76.67 रुपये प्रति लीटर पर है.
बता दें कि रविवार को पेट्रोल की कीमत 78.78 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई थी, जबकि डीजल की कीमत 73.36 रुपए प्रति लीटर पर रही थी. तेल के दामों को लेकर मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि चीन और अमेरिका के जारी ट्रेड वार और खपत की मांग में गिरावट रहने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा सप्लाई की तेजी का भी अनुमान है. यही वजह है कि जिससे तेल की कीमतों नें ज्यादा बढ़त की उम्मीद कम है. बता दें कि तेल के दामों में लंबे समय से बढ़त देखने को मिल रही थी. ऐसे में पिछले 20 दिनों से ये दाम लगातार गिर रहे हैं.
बता दें कि तेल की कीमतों में तेजी से लोगों की जेब पर खासा असर पड़ा था जिसके बाद से केंद्र सरकार ने तेल पर से 2.5 रुपये के वैट को हटा दिया था. इसके पीछे अन्य कुछ राज्यों ने भी ऐसा किया. इससे तेल के दामों में कुल 5 रुपये की गिरावट आई थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे गुस्साकर एक दिन के लिए दिल्ली में कुल 400 पेट्रोल पंप बंद रखे गए थे.
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…