Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में फिर गिरावट 80.45 रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल तो 74.38 पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में फिर गिरावट 80.45 रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल तो 74.38 पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है दिल्ली में शनिवार को जहां पेट्रोल 80.45 रुपये प्रति लीटर बिकेगा तो वहीं डीजल 74.38 पर रहेगा. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही तेल की कीमतें अब लगातार घटना शुरु हो गई हैं.

Advertisement
Petrol Diesel Prices Today: Petrol Diesel Prices rises again making petrol more than 70 rupees per litre
  • October 27, 2018 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शनिवार को तेल के दामों में एक बार फिर से गिरावट देखी गई है. दिल्ली में जहां 0.40 रुपये की गिरावट के साथ पेट्रोल 80.45 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा तो 0.35 रुपये की गिरावट के साथ डीजल 74.38 रुपये पर रहेगा. वहीं मुंबई में तेल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 0.40 रुपये गिरकर 85.93 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा और डीजल 0.37 रुपये की कमी के साथ 77.96 रुपये प्रति लीटर पर रहेगा.

बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही तेल की कीमतें अब लगातार घटना शुरु हो गई हैं. बीते शुक्रवार को को दिल्ली में पेट्रोल 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 रुपये पर बिका था जबकि 0.07 रुपये की कमी के साथ डीजल 74.73 पर रहा था. पेट्रोल और डीजल के ये साथ मुंबई में क्रमश: 86.33 रुपये प्रति लीटर और 78.33 रुपये प्रति लीटर रहे थे.

गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से मना करने पर कुल 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप विरोध में बंद रखे गए थे. तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. जिसके बाद कई राज्यों ने भी ऐसा किया. जिससे उन राज्यों में तेल की कीमतों में कुल 5 रुपये की कमी आई. लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया.

Petrol, Diesel Prices Today: फिर गिरी तेल की कीमतें, 0.25 रुपये की गिरावट के साथ 80.85 पर पेट्रोल तो 74.73 पर बिकेगा

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में फिर गिरावट, 81.25 रुपये हुआ पेट्रोल तो 74.85 पर डीजल

Tags

Advertisement