नई दिल्ली. एक समय था जब देश में आये दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से लोग परेशान हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रही पेट्रोल और डीजल के कीमतों से लोगों को राहत मिली है. रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जिसमें पेट्रोल और डीजल के दाम घटे है. राजधानी दिल्ली में मौजदा पेट्रोल की कीमत 70.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. बता दे कि साल 2018 में यह पहला मौका है जब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम इतने नीचे आये हैं. इससे पहले दिल्ली में 4 अक्टूबर 2018 पेट्रोल की कीमत 84 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी थी जोकि साल का सबसे ऊंचा कीमती स्तर था.
गौरतलब है कि दिल्ली के अलावा देश के बड़े राज्य चेन्नई, कोलकाता और मुम्बई में भी साल का यह पहला मौका है जब पेट्रोल कीमत की सबसे कम दर्ज हुई है. रविवार को तेल कंपनियों की ओर से जारी नए दामों के तहत दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ है. तो वही दूसरी ओर डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे मुम्बई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कम हुई हैं.
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा कीमतों में आई गिरावट के तहत दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.07 रुपये, मुम्बई में 75.69 रुपये, कोलकाता में 72.16 रुपये और चेन्नई में 72.70 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. इसके साथ ही देश के इन बड़े राज्यों में डीजल की मौजूदा कीमत दिल्ली में 64.01 रूपये, मुम्बई में 66.98 रूपये, कोलकाता में 65.77 रूपये और चेन्नई में 67.58 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…