नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक और बड़ी सौगात दी है. सरकार ने लक्षद्वीप में स्थित एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप पर पेट्रोल-डीजल के दाम में 15.3 रुपये की कटौती की है. वहीं, कावारत्ती और मिनिकॉय द्वीप पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5.2 रुपये प्रति लीटर की कमी […]
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक और बड़ी सौगात दी है. सरकार ने लक्षद्वीप में स्थित एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप पर पेट्रोल-डीजल के दाम में 15.3 रुपये की कटौती की है. वहीं, कावारत्ती और मिनिकॉय द्वीप पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5.2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. इन स्थानों पर पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कटौती आज से ही प्रभावी है.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती किए जाने के बाद अब लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 95.71 रुपये प्रति लीटर होगी. मालूम हो कि इससे पहले बीते दिनों केंद्र सरकार ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था. मोदी सरकार ने यह फैसला चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले लिया था.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि उनका लक्ष्य करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा है. वहीं, लक्षद्वीप में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती पर हरदीप पुरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे लीडर हैं, जिन्हें लक्षद्वीप वासियों को अपने परिवार का हिस्सा माना है.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई 2 रुपये/लीटर की कटौती