Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की जो कीमत आप चुकाते हैं, उसमें सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकार का वैट और डीलर का कमीशन शामिल होता है. इसलिए अगर इन टैक्स और डीजल कमीशन को हटा दिया जाए तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स और डीलर की कमीशन न हो तो दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल ग्राहकों को 34.04 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं डीजल की कीमत 38.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. 19 दिसंबर को लोकसभा में लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने पेट्रोल उत्पादों की कीमतों की जानकारी देते हुए कहा कि पेट्रोल पर टैक्स और डीलर का कमीशन 96.9 प्रतिशत और डीजल पर 60.3 प्रतिशत होता है.
19 दिसंबर को पेट्रोल की रीटेल कीमतें 70.63 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें 17.98 रुपये सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, 15.02 स्टेट वैट और 3.59 रुपये डीलर का कमीशन शामिल है. इसी तारीख को डीजल की कीमतें 64.54 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 13.83 रुपये, राज्य वैट 9.51 रुपये और डीलर का कमीशन 2.53 रुपये था. पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल मार्केट पर निर्भर हैं, जो हर रोज बदलती हैं.
देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैट की दरें अलग-अलग हैं. अन्य जवाब में मंत्री ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने पेट्रोल से 73,516.8 करोड़ और डीजल से 46.548.8 करोड़ रुपये एक्साइज ड्यूटी से हासिल किए. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में पेट्रोल का कलेक्शन 25,318.1 करोड़ रुपये और डीजल का 46,548.8 करोड़ रुपये रहा.
अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2.50 रुपये की कटौती की थी. मंत्री ने यह भी कहा कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से सरकार को करीब 7 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ.