Petrol Diesel Price Today: लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, दिल्ली में 88 के पार पहुंचा आंकड़ा

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है. आज के इजाफे का बाद डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ गई है.

Advertisement
Petrol Diesel Price Today: लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, दिल्ली में 88 के पार पहुंचा आंकड़ा

Aanchal Pandey

  • February 12, 2021 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिला है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है. आज के इजाफे का बाद डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ गई है. आज के ताजा दाम के बाद दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

बता दें कि दोनों ईंधनों की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि होने के बाद पेट्रोल के दाम में आज 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में पेट्रोल अब तक के उच्च स्तर 88.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 94.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में डीजल 78.38 रुपये और मुंबई में अब तक के उच्च स्तर 85.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इस साल अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4.24 रुपये व 4.15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है. वहीं आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज कोलकाता में डीजल 81.96 और पेट्रोल 89.44 हो गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 94.64 और डीजल 85.32 पहुंच गया है.

गौरतलब है कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. अगर आप घर बैठे रोज दोनों ईंधनों के दाम जानना चहाते हैं तो आसानी से जान सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Aaj Ka Rashifal In Hindi 3 February 2021: इन राशियों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें बाकी राशियों का राशिफल

Miss India World 2020: तेलंगाना की मानसा वाराणसी बनी फेमिना मिस इंडिया 2020, 23 साल की उम्र में जीता खिताब

Tags

Advertisement