Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Price Today: तेल के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 70.46 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल 64.39 रुपये लीटर

Petrol Diesel Price Today: तेल के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 70.46 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल 64.39 रुपये लीटर

Petrol Diesel Price Today: पट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आई. पेट्रोल और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ है. आने वाले दिनों में और भी नीचे गिर सकते हैं पट्रोल और डीजल दाम.

Advertisement
Petrol Diesel Price Today: Petrol and diesel cheaper by 20 paise a litre on Friday, Prices may fall more in coming days
  • December 21, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लगातार बढ़ रहे पट्रोल और डीजल के दामों में दो दिन के अंतराल के बाद देश के मुख्य शहरों  में पट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आयी है. कल के दामों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ है. शुक्रवार के संसोधन के बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैर ब्रांडेड पट्रोल गुरूवार को 70.63 रूपये की तुलना में 70.46 रूपये हो गया है.

तो दूसरी ओर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन वेबसाइट पर मौजूद आंकडों के मुताबिक तक गैर ब्रांडेड डीजल की कीमत 64.54 रुपये के मुकाबले 64.39 रूपये हो गया है. इसके अलावा मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 76.08 रूपये प्रति लीटर से कल की कीमत के हिसाब से 76.25 रुपये हो गयी है जिसेसे 17 पैसे की कटौती हुई है. साथ ही डीजल 67.39 रूपये से 67.55 रुपये हो गया है. जिसके आधार पर 16 पैसे की कमी आयी है.

बता दे चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरो में भी पेट्रोल और डीजल के घटते दामों का असर दिखा है. कोलकाता में पेट्रोल 73.11  रूपये से 72.55 रूपये प्रति लीटर बेचा गया है. तो चेन्नई में पेट्रोल 73.29 रूपये से 72.71 रूपये प्रति लीटर बेचा गया है. इन शहरों में डीजल की कीमत क्रमश 67.98 रूपये और 66.15 दर्ज की गई है. वही नोएडा में पट्रोल गुरूवार के मुकाबले 70.45 रूपये से 70.31 रूपये पर बेचा जा रहा है. जबकि डीजल 63.75 रुपये पर आ गया है. जो पिछले दिन की तुलना में 13 पैसा कम हुआ है. गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी और कमजोर वैश्विक विकास की दर पर तेज सुधार हुआ है.

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 55 डॉलर प्रति के आस पास पहुंच चुकी हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में ओवरसप्लाई और मांग में कमी के चलते कीमतें और भी कम होती चली जाएंगी. वहीं गुरूवार को भारतीय रूपया अमेरिकी डॉलर 70 के मुकाबले 70.70 पर बंद हुआ. जिससे कच्चे तेल की कीमतो में हालिया गिरावट और भारत में खुदरा ईंधन की कीमतों के लिए रूपये की सराहना अच्छी रही. जिसकी बदौलत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावटज देखने को मिल सकती है.

Petrol Diesel Price Cut: महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी में मोदी सरकार, 10 रूपये तक गिर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज की कीमतें

Tags

Advertisement