Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉलर के मुकाबले 72.63 पर रुपया, दिल्ली में 82 के पार हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

डॉलर के मुकाबले 72.63 पर रुपया, दिल्ली में 82 के पार हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

डॉलर के मुकाबले गिरता रुपया सोमवार को 72.63 के स्तर तक पहुंच गया इसी के साथ तेल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल की कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर तक रही.

Advertisement
petrol diesel price hike
  • September 17, 2018 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से डॉलर के मुकाबले लुढ़क रहा रुपया सोमवार को 72.63 के स्तर तक पहुंच गया इसी के साथ पिछले कई दिनों से जारी तेल के दामों बढ़ोत्तरी सोमवार को भी जारी रही. दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत में 0.15 पैसे का इजाफा हुआ वहीं डीजल के दामों में भी 0.6 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जिसके बाद राजधानी में अब पेट्रोल 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 73.78 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, दिल्ली के अलावा मुंबई में भी तेल के दामों में इजाफा दर्ज किया गया. यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया तो वहीं डीजल के दाम 78.33 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए. 

पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में जारी महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना बढ़ते तेल के दामों से आम आदमी परेशान हो चुका है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो तेल के बढ़ते दामों से फिलहाल राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि तेल की बढ़ती कीमतों का असर खाने-पीने की चीजों पर भी पढ़ने लगा है. क्योंकि खाने-पीने की चीजें सब्जियां, फल इत्यादि को ले जाने वाले ट्रांसपोर्टेशन वाहनों में डीजल का प्रयोग होता है और डीजल के दाम रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर हैं.

बता दें डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का बड़ा कारण है. गौरतलब है कि महंगाई की इस मार के विरोध मेें विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमले बोल रहा है. बीते 10 सितंबर को कांग्रेस ने इसी कारण से भारत बंद बुलाया था जिसका व्यापक असर भी दिखाई दिया था. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसात्मक घटनाओं की खबर भी आई थी. 

यह भी पढ़ें- योग गुरु रामदेव बोले- नरेंद्र मोदी सरकार इजाजत दे तो 35-40 रुपये लीटर बेच सकता हूं पेट्रोल- डीजल

2008 के मुकाबले आधे हैं कच्चे तेल के दाम तो फिर क्यों बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

 

 

Tags

Advertisement