नई दिल्लीः पिछले करीब एक महीने से डॉलर के मुकाबले लुढ़कते रुपये और तेल के दामों में बढ़ोत्तरी पर आज भी जारी रही. रविवार को जहां रुपया डॉलर के मुकाबले 72.24 के स्तर तक पहुंच गया वहीं दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों में तेल के दामों में इजाफा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर जहां 82.61 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया वहीं डीजल की कीमतें भी बढ़कर 73.97 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई. जबकि मुंबई में रविवार पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर तक हो गया वहीं डीजल की कीमत 78.53 रुपये प्रति लीटर तक हो गई. आपको बता दें कि पिछले चार दिनों में डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी लेकिन रविवार को एक बार फिर डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. हालांकि डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था. जबकि मुंबई में भी आज तेल के दाम बढ़े हैं, यहां पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर रहा वहीं डीजल 78.53 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बिका. बता दें कि लगभग एक महीने से डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा रुपया तेल की बढ़ती कीमतों का बड़ा कारण है. जिसके चलते अब इसका असर खाने-पीने की वस्तुओं पर भी होने लगा है. इन्हें ले जाने वाले डीजल वाहनों ने चार्ज बढ़ा दिया है जिसके बाद खाद्य वस्तुओं के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
गौरतलब है कि तेल के बढ़ते दामों के चलते विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस ने इसी के चलते भारत बंद बुलाया था जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला था. इस दौरान देश के कई हिस्सों से हिंसात्मक घटनाएं भी सामने आई थीं.
यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले 72.22 के स्तर पर रुपया, फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में चौथे दिन भी इजाफा नहीं
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…