नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया शुक्रवार को 71.90 के स्तर तक पहुंच गया साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग और भी फैल गई. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 79.99 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल की कीमत 72.02 तक पहुंच गई. जबकि मुंबई में पेट्रोल 87.39 रुपये प्रति लीटर व डीजल 76.51 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.51 रुपये प्रति लीटर थी तो वहीं डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर बिका था. बता दें कि बीते 16 अगस्त से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.17 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है वहीं डीजल के दामों में 2.62 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं उससे देश में महंगाई का खतरा पैदा हो गया है.
लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना भी है. रुपये में गिरावट के चलते तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं. जिसके चलते उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा करना पड़ रहा है. लगातार कई दिनों ने बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत शुक्रवार को भी जारी रही. दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 10 सितंबर को बुलाया भारत बंद
Delhi CM Residence Allotment: दिल्ली सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दूसरी बार…
कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझने के बाद एक नया विवाद…
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…