Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉलर के मुकाबले 71.90 के स्तर पर पहुंचा रुपया तो फिर लगी पेट्रोल की कीमत में आग, डीजल भी 72 के पार

डॉलर के मुकाबले 71.90 के स्तर पर पहुंचा रुपया तो फिर लगी पेट्रोल की कीमत में आग, डीजल भी 72 के पार

डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते कच्चे तेल के दामों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ. शुक्रवार को जहां रुपया डॉलर के मुकाबले 71.90 के स्तर तक पहुंच गया वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए.

Advertisement
petrol diesel
  • September 7, 2018 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया शुक्रवार को 71.90 के स्तर तक पहुंच गया साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग और भी फैल गई. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 79.99 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल की कीमत 72.02 तक पहुंच गई. जबकि मुंबई में पेट्रोल 87.39 रुपये प्रति लीटर व डीजल 76.51 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. 

गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.51 रुपये प्रति लीटर थी तो वहीं डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर बिका था. बता दें कि बीते 16 अगस्त से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.17 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है वहीं डीजल के दामों में 2.62 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं उससे देश में महंगाई का खतरा पैदा हो गया है. 

लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना भी है. रुपये में गिरावट के चलते तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं. जिसके चलते उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा करना पड़ रहा है. लगातार कई दिनों ने बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत शुक्रवार को भी जारी रही. दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 10 सितंबर को बुलाया भारत बंद

तेल कीमत और रुपए के भाव पर पीएम नरेंद्र मोदी का 2013 का वीडियो दिखाकर कांग्रेस ने कहा- अब भरोसा टूट रहा है

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement