तेल के दाम में बढ़ोत्तरी रुकने का नाम नहीं ले रहीं. मंगलवार को गांधी जयंती पर भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 83.85 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में 91.20 रुपया प्रति लीटर पहुंच गया है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है. गांधी जयंती के दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी होकर दाम 83.85 रुपया प्रति लीटर पहुंच गया है. डीजल के दाम में 26 पैसे की बढ़ोत्तरी होकर अब कीमत 75.25 रुपया प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल सबसे उच्चतम कीमत पर मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के स्तर से ऊपर पहुंच गई है.
मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 0.12 पैसे बढ़कर 91.20 रुपए प्रति लीटर हो गई. यहां डीजल की कीमतों में 0.17 पैसे की वृद्धि देखी गई. यहां डीजल की कीमत 79.89 रुपए पहुंच गई है. डीजल-पेट्रोल के दाम में सोमवार को भी बढ़ोत्तरी हुई थी. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी तो डीजल में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 91.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था तो दिल्ली में 83.73 रुपए प्रति लीटर.
सोमवार का दिन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी वाला रहा. सीएनजी और एलपीजी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 1.70 रुपए बढ़कर 44.30 रुपए प्रति किलो हो गई. वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई. अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 502.4 रुपए हो चुकी है. गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 59 रुपये बढ़े थे.
शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- खोखले वादे करने वाली पार्टी की मान्यता हो रद्द
दिल्ली-एनसीआर में LPG सिलेंडर, CNG और ATS की बढ़ी कीमतें, 1 अक्टूबर से नए रेट लागू