Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 70 पैसे सस्ता हुआ डीजल

दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 70 पैसे सस्ता हुआ डीजल

दिल्ली मुंबई में शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम में फिर बढ़ोत्तरी हुई है. महानगरी में डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है. केंद्र सरकार द्वारा 2.50 रुपये की छूट दिए जाने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल पांच रूपये तक सस्ता हो गया है.

Advertisement
Petrol and Diesel prices increase in Delhi
  • October 6, 2018 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये की कटौती का ऐलान किया है. इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 81.68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. इसके साथ ही डीजल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिल्ली में डीजल 29 पैसे बढ़कर 73.79 रुपया प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 87.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम में 70 पैसे की गिरावट आई है. मुंबई में डीजल 70 पैसे की गिरावट के साथ 76.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मचे कोहराम के बीच केंद्र सरकार और दर्जनभर से ज्यादा राज्यों ने एक्साइज ड्यूटी व वैट में कटौती कर पांच रुपये तक की राहत दी है. यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं मिलने वाली. अगले महीने अमेरिका ईरान पर दूसरे चरण का प्रतिबंध लागू कर सकता है इसके बाद स्थिति और ज्यादा भयंकर होने की संभावना है. भारत सिर्फ 20 फीसदी ईंधन खुद उत्पादित करता है और 80 फीसदी आयात करना पड़ता है.

बता दें कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने में नाकाम केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस ने भारत बंद किया था. इसके बाद भी लगातार तेल के दाम बढ़ते रहे. दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने ढाई रुपये की छूट देने का ऐलान किया है. यूपी में पेट्रोल 5 रुपये सस्ता हो गया है. ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली के लोग भी नोएडा में पेट्रोल भरवाते नजर आए. इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि तेल की कीमत पर लगाम लगाना उसके हाथ में लगाना नहीं है. 

डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ और कमजोर, 74.24 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

पेट्रोल-डीजल पर फौरी राहत, जल्द ही दोगुनी रफ्तार से बढ़ सकती हैं तेल की कीमतें

Tags

Advertisement