नई दिल्ली. सरकार ने उत्पाद में शुल्क में ढाई रुपये की कटौती कर आम लोगों को राहत दी थी लेकिन इसके बाद से भी पेट्रोल डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 82.03 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं तो डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और डीजल के दाम में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही यहां पेट्रोल 87.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 77.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह उत्पाद शुल्क में ढाई रुपये की कटौती कर लोगों को राहत दी थी. इसके अलावा कुछ राज्यों ने वैट में कमी कर पांच रुपये प्रति लीटर तक की राहत लोगों को दी थी. इस राहत के बाद से सोमवार तक पेट्रोल डीजल के दाम में करीब एक रूपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. तेल की कीमत पर लगाम लगा पाने में सरकार नाकाम होती नजर आ रही है. केंद्र सरकार ने तेल की कीमत के बारे में कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय कारणों की वजह से तेल के दाम बढ़ रहे हैं.
इसके अलावा डॉलर 73.98 रुपये का हो गया है. इससे पहले डॉलर 74 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कम होती वैल्यू और और तेल की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं सरकार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय कारणों की वजह से डॉलर मजबूत हो रहा है जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 70 पैसे सस्ता हुआ डीजल
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…