नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 92.58 रुपए और डीजल की कीमत 83.22 रुपए पहुंच गई है।
यहां 100 के पार
राजस्थान के श्रीगंगानगर (103.52) , मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, अनूपपुर और महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। वहीं बात करें पिछले 10 दिनों की तो पेट्रोल 2.21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल का दाम 2.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
चुनाव नतीजों के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। 26 फरवरी को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था जिसके बाद तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। लेकिन जैसे ही ये चुनाव सम्पन्न हुए उसके बाद से अब तक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं।
जानें अपने शहर का दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…