Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2.50 रुपये की कटौती के बाद से लगातार महंगा हो रहा तेल, दिल्ली, मुंबई में रविवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

2.50 रुपये की कटौती के बाद से लगातार महंगा हो रहा तेल, दिल्ली, मुंबई में रविवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

देश में तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है. दिल्ली मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दोनों महानगरों सहित देशभर में तेल की कीमत रोजाना बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने ढाई रुपये की कमी की थी इसके बाद से करीब एक रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.

Advertisement
Petrol and Diesel prices hike
  • October 7, 2018 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली मुंबई में पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को भी दोनों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. 14 पैसे की बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.82 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल के दाम भी बढ़े हैं. दिल्ली में डीजल की कीमत में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यहां डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ 73.53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इसके अलावा मुंबई की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महानगर में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की की बढ़त देखी गई है. मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 87.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा यहां डीजल के दाम 31 पैसे बढ़े हैं. मुंबई में डीजल 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 77.06 पैसे हो गया है. महाराष्ट्र में तेल की कीमत सबसे ज्यादा दर्ज की गई हैं. यहां पेट्रोल 91 रुपये से ऊपर बिक चुका है. शनिवार को मुंबई में डीजल के दाम में 70 पैसे की कमी देखी गई थी. 

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने तेल की कीमत में 2.50 रुपये की कमी की थी. इसके साथ ही करीब 13 राज्यों ने पेट्रोल डीजल से वैट भी घटाया था जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. इस कमी के बाद लगातार तेल की कीमत बढ़ रही है. केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्ष ने तेल की कीमत में ढाई रूपये की कटौती को नाकाफी बताया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपील की थी कि प्रधानमंत्री जी तेल की कीमत को जीएसटी के दायरे में ले आइये. पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग लंबे समय से उठती रही है लेकिन केंद्र सरकार इस पर एग्री नहीं दिखाई दे रही. 

दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 70 पैसे सस्ता हुआ डीजल

पेट्रोल-डीजल पर फौरी राहत, जल्द ही दोगुनी रफ्तार से बढ़ सकती हैं तेल की कीमतें

Tags

Advertisement