नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को डॉलर में आई गिरावट के चलते रुपया थोड़ा संभला था. माना जा रहा है कि इसके असर से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे थे. इसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की गिरावट के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा डीजल के दाम में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. 11 पैसे की गिरावट के साथ दिल्ली में डीजल 75.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इसके अलावा मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 21 पैसे गिरी है. इस गिरावट के साथ मुंबई में पेट्रोल 88.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल के दाम में 11 पैसे की गिरावट आई है. यहां डीजल 79.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इस गिरावट के बाद भी महाराष्ट्र में तेल की कीमत सबसे ऊंची दर पर हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर की दर को पार कर चुका है.
बता दें कि सऊदी अरब ने सोमवार को भारत को भरोसा दिलाया है कि वह भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद ए अल फलिह ने कि हम भारत में भी निवेश को बढ़ाएंगे. सऊदी अरब ने रत्नागिरी रिफाइनरी में 44 बिलियन डॉलर के निवेश को लेकर कहा कि यह महज एक शुरूआत है. इसके अलावा भी हम निवेश करेंगे.
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल के दाम में 2.5 रुपये की राहत देकर राज्यों से भी राहत देने के लिए कहा था. इसके बाद करीब 13 राज्यों ने केंद्र सरकार के इतर राहत दी थी. इसके बाद लगातार दाम बढ़ते रहे हैं. इस राहत के बाद से तेल के दाम दो रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं. ऐसे में तेल पुरानी कीमत पर ही आ गया है.
Rupee Value Against Dollar: डॉलर के मुकाबले 73.41 पर पहुंचा रुपया, दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…