Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई में 91.34 तो दिल्ली में 84 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई में 91.34 तो दिल्ली में 84 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

देश में तेल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रहीं. गुरुवार को दामों में बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल का दाम 84 रु प्रति लीटर हुआ वहीं डीजल की कीमत 75.45 पहुंच गई है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement
petrol diesel
  • October 4, 2018 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. पेट्रोल में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 84 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 75.45 है. इसके अलावा मुंबई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे का जबकि डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.जिससे मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर है.

गौरतलब है कि लगातार महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को रविवार को एलपीजी ने भी झटका दिया. रविवार को सरकार ने सब्सिडी वाला सिलेंडर प्रति किलो 2 रुपये 89 पैसे महंगा कर दिया था, वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर में 59 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. ऐसे में अब से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए लोगों को अब 502 रुपये 40 पैसे चुकाने होंगे जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब 879 रूपये चुकाने होंगे.

जानकारों का मानना है कि भारत में तेल की कीमतों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम से तय होता है, इसलिए कच्चे तेल में मौजूदा समय में तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

डॉलर के मुकाबले 73.34 के सबसे निचले स्तर पर रुपया, पेट्रोल शतक से 7 रुपये कम

पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- साइलेंट मोड में चल रहे 56 इंच वाले बताएं अच्छे दिन का कोड

Tags

Advertisement