Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आमदनी नहीं बढ़ रही लोगों की, मोदी जी बस अपना गुणगान गाने में बिजी है, महंगाई पर कांग्रेस ने बीजेपी को लपेटा

आमदनी नहीं बढ़ रही लोगों की, मोदी जी बस अपना गुणगान गाने में बिजी है, महंगाई पर कांग्रेस ने बीजेपी को लपेटा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि देश का विकास धीमा पड़ गया है और प्रधानमंत्री मोदी हाइप बनाने में बिजी हैं. देश के लोगों का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है, इसलिए निवेश में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
Jai Ram Rameh
  • November 30, 2024 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने जीडीपी के आंकड़ों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का विकास काफी धीमी गति से हो रहा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान विकास की मंदी की बजाय केवल अपने प्रचार और प्रसार पर है. कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े परेशान करने वाले हैं. जीडीपी वृद्धी में तिमाही के आंकड़ों के अनुसार प्राइवेट इन्वेस्टमेंट काफी धीमा है.

निजी निवेश सुस्त

जयराम रमेश ने ये भी कहा कि जीडीपी वृद्धि के तिमाही आंकड़ों से यह पता चलता है कि निजी निवेश सुस्त बना हुआ है. वहीं लोग ज्यादा समय के लिए निवेश करने से बच रहे हैं.जिसके कारण मध्यम और दीर्घकालिक आर्थिक क्षमता में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होना इसका प्रमुख कारण है.

जुलाई से सितंबर के बीच हुई है मामूली बढ़त

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में जुलाई से सितंबर 2024 तक के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि जीडीपी ग्रोथ के ये आंकड़े उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब हैं. भारत में 5.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है और खपत में भी केवल 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेता जीडीपी मंदी के आकड़े पर जानबूझकर नहीं बोल रहे है. लेबल डायनेमिक्स ऑफ इंडियन स्टेट्स नामक नई रिपोर्ट के अनुसार, ये स्पष्ट हो गया है कि भारत में काम करने वाले लोगों की सैलरी में कोई बढ़ोतरी नही हुई है. इसका मतलब सैलरी स्थिर बनी हुई है. भारत के लोग केवल होप में जी रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री केवल हाइप बनाने में लगे हैं.

ये भी पढ़े: 1 दिसंबर से बदल गए ये रूल, क्या समय पर नहीं आएगा OTP, करना होगा लंबा इंतजार?

Advertisement