SBI की ये रिपोर्ट बिगाड़ सकती है मोदी सरकार का गणित, आसमान छू सकती है महंगाई

एसबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो महीनों में बैंकों से काफी रुपये निकला है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कर्ज और महंगा भी हो सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह रिपोर्ट मोदी सरकार की गणित बिगाड़ सकती है. वहीं आरबीआई ने भी महंगाई बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
SBI की ये रिपोर्ट बिगाड़ सकती है मोदी सरकार का गणित, आसमान छू सकती है महंगाई

Aanchal Pandey

  • March 10, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एसबीआई की रिपोर्ट सामने आई है जो सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो महीनों से लोग बैंकों से काफी तेजी से पैसा निकाल रहे हैं. जिस वजह से सिस्टम में करेंसी सर्कुलेशन काफी तेजी से बढ़ गया है, इस कारण से आने वाले दिनों में कर्ज और महंगा होने की संभावना है. जिसका सीधा असर लोगों की बढ़ती ईएमआई और महंगे कर्ज के रूप में होगा.

बता दें कि एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई ने कर्ज महंगा कर दिया है. साथ ही आरबीआई ने महंगाई बढ़ने को लेकर अलर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार केवल जनवरी में सिस्टम में करेंसी सर्कुलेशन 45 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है. वहीं फरवरी में यह बढ़कर 51 हजार करोड़ रुपये हो गया है. जबकि औसतन करेंसी सर्कुलेशन इन दिनों में 10 हजार करोड़ रुपये से लेकर 20 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी लागू होने के बाद जिस तरह से बैंकों में डिपॉजिट बढ़ा था, वह अब धीरे-धीरे काफी स्लो हो गया है। नवंबर 2016 में डिपॉजिट ग्रोथ अपने उच्चतम स्तर पर 15.6 फीसदी में पहुंच गई थी. जो कि अप्रैल 2017 में गिरकर 10.9 फीसदी पर आ गया. बैंकर सुनील पंत के अनुसार आने वाले समय में ग्रोथ अभी और कम हो सकती है। जिसका सीधा असर बैंकों के डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट पर दिखेगा.

यह भी पढ़ें- SBI Clerk recruitment 2018: क्लर्क ग्रेड के लिए निकली 9000 से ज्यादा की बंपर भर्ती

नए साल में SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मिनिमन बैलेंस रखने की लिमिट कम कर सकता है बैंक

 

Tags

Advertisement