पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से 30 किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव में दलितों के शौर्य दिवस मनाने के दौरान जमकर बवाल की खबर सामने आई है. भीमा कोरेगांव में देशभर दलित और लेफ्ट संगठन के लोग जमा हुए थे. इसी दौरान इनकी गाड़ियों पर सोमवार को लगभग 11 बजे हमला कर दिया. इसमें करीब 40 गाड़ियों के शीशे टूट गए. स्क्रॉल डॉट इन की खबर के मुताबिक हाथों में भगवा झंडा लिए लोगों के एक दल ने कोरेगांव में शौर्य स्थल की तरफ जा रही गाड़ियों पर पत्थरों से हमला कर दिया. यहां हर साल लाखों लोग जमा होकर शौर्य दिवस मनाते हैं. इस बार 200वां शौर्य दिवस होने के कारण यहां लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी.
इस मामले में शिकरापुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश गलेंडे ने कहा कि एक समय पर स्थिति काफी खराब हो गई थी. पुलिस के लिए स्थिति को संभालना काफी मुश्किल हो गया था. शिरुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर कुन्टे ने कहा कि वधु बुद्रुक गांव में भी तनाव का माहौल था. यह गनपत गायकवाड का गांव है जोकि महार जाति से थे. उनके स्मारक स्थल पर भी पिछले सप्ताह तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद से यहां भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.
दरअसल भीमा कोरेगांव में नए साल पर शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. 200 साल पहले अंग्रेजों की तरफ से महारों ने पेशवा सेना से युद्ध किया था. महारों की संख्या सिर्फ 500 थी वहीं पेशवा सेना में 28 हजार योद्धा थे. 1 जनवरी 1818 को महारों ने पेशवाओं को हरा दिया था. इस युद्ध में हताहत हुए महार सैनिकों के सम्मान में एक विजय स्तंभ बनाया गया है. इस युद्ध के 200 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में यहां काफी लोग शौर्य दिवस मनाने के लिए जमा हुए थे. इसमें दलितों के अलावा लेफ्ट संगठनों के लोग भी शामिल थे. यहां पहुंचने पर भगवा ब्रिगेड के दल ने गाड़ियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस मामले पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…