रविवार को दलित और लेफ्ट संगठन के लोगों ने शनिवार वाड़ा में लोगों को संबोधित किया था. शनिवार वाड़ा पेशवाई गद्दी थी. यहां उन्होंने जातिवाद के मुद्दे पर लोगों को संबोधित किया. इसके बाद से ही स्थिति बिगड़ गई थी. पुलिस ने रविवार को ही मामला संभालने की कोशिश करते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी थी. सोमवार को भीमा कोरेगांव शौर्य स्थल की तरफ जाते वक्त भगवा झंडे लिए लोगों के दल ने गाड़ियों पर हमला बोल दिया.
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से 30 किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव में दलितों के शौर्य दिवस मनाने के दौरान जमकर बवाल की खबर सामने आई है. भीमा कोरेगांव में देशभर दलित और लेफ्ट संगठन के लोग जमा हुए थे. इसी दौरान इनकी गाड़ियों पर सोमवार को लगभग 11 बजे हमला कर दिया. इसमें करीब 40 गाड़ियों के शीशे टूट गए. स्क्रॉल डॉट इन की खबर के मुताबिक हाथों में भगवा झंडा लिए लोगों के एक दल ने कोरेगांव में शौर्य स्थल की तरफ जा रही गाड़ियों पर पत्थरों से हमला कर दिया. यहां हर साल लाखों लोग जमा होकर शौर्य दिवस मनाते हैं. इस बार 200वां शौर्य दिवस होने के कारण यहां लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी.
इस मामले में शिकरापुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश गलेंडे ने कहा कि एक समय पर स्थिति काफी खराब हो गई थी. पुलिस के लिए स्थिति को संभालना काफी मुश्किल हो गया था. शिरुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर कुन्टे ने कहा कि वधु बुद्रुक गांव में भी तनाव का माहौल था. यह गनपत गायकवाड का गांव है जोकि महार जाति से थे. उनके स्मारक स्थल पर भी पिछले सप्ताह तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद से यहां भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.
दरअसल भीमा कोरेगांव में नए साल पर शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. 200 साल पहले अंग्रेजों की तरफ से महारों ने पेशवा सेना से युद्ध किया था. महारों की संख्या सिर्फ 500 थी वहीं पेशवा सेना में 28 हजार योद्धा थे. 1 जनवरी 1818 को महारों ने पेशवाओं को हरा दिया था. इस युद्ध में हताहत हुए महार सैनिकों के सम्मान में एक विजय स्तंभ बनाया गया है. इस युद्ध के 200 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में यहां काफी लोग शौर्य दिवस मनाने के लिए जमा हुए थे. इसमें दलितों के अलावा लेफ्ट संगठनों के लोग भी शामिल थे. यहां पहुंचने पर भगवा ब्रिगेड के दल ने गाड़ियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस मामले पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.
INDIA: Section 144 imposed around Koregaon Bhima park in Pune, Maharashtra ahead of an event on ‘200 years of Bhima Koregaon battle’ pic.twitter.com/OhN6UHRc83
— nibbananehan (@nibbananehan) January 1, 2018
मनु की औलादो का भीमा कोरेगांव में भीमसैनिको पर हमला।
50से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ और काफी जगह आगज़नी की।
पोलिस प्रशासन भी मनुवादियो के साथ।#BhimaKoregaon pic.twitter.com/CDgZvHtROg— 200YearsOfBhimaKoregaon (@nishadwankhade) January 1, 2018