Weather Update: भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई इलाकों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई तटीय प्रदेशों में ये तापमान 36 से 39 डिग्री दर्ज किया गया है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इतनी गर्मी के कारण दोपहर के समय में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। मार्च में बारिश होने के बाद अप्रैल के शुरुआत से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। अब बदलते वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। इस अपडेट में बताया गया है कि आगे आने वाले 5 दिनों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है। मध्य भारत के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार में बारिश की संभावना है।

कई राज्यों में हीटवेव से मिलेगी राहत

केंद्रीय मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनो के दौरान पूर्वी मध्य भारत, उत्तर पूर्वी भारत और साउथ के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि एक दिन पहले नॉर्थवेस्ट, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई तटीय इलाकों में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं दोपहर के समय में इन इलाकों में हीटवेव भी दर्ज किया गया है।

अगले चार दिन में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी भारत में अगले 4 दिनों के दौरान हल्की धीमी से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। वहीं अगर ओडिशा और बिहार की बात करें तो यहां पर 24-25 अप्रैल के दिन ओले पड़ सकते हैं। बता दें कि दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

Tags

22 April Weather Report22 अप्रैल वेदर रिपोर्टDelhi weatherhindi newsIMD Rainfall AlertNews in HindiUP Weatherweather forecastWeather updateआईएमडी रेनफॉल अलर्टआज का तापमानआज का मौसमउत्तराखंड वेदरओले गिरेंगेगर्मीगुजरात वेदरचंडीगढ़ तापमानछत्तीसगढ़ में बारिश कब होगीजयपुर वेदरटुडेज वेदरतापमानदिल्ली वेदरबारिश कब होगीबिहार बारिशमध्य प्रदेश वेदरमहाराष्ट्र बारिशमौसम विभागमौसम विभाग खुशखबरीयूपी वेदरराजस्थान बारिशराजस्थान वेदरलखनऊ तापमानलेटेस्ट वेदर अपडेटवेदर अपडेटवेदर न्यूजवेदर फॉरकास्टहिमाचल प्रदेश वेदरहीटवेव अलर्ट
विज्ञापन