बंगाल में लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर iTV के सर्वे में लोग हुए आगबबूला, बोले तुरंत फांसी दो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के काेलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ पहले रेप और उसके बाद मर्डर की घटना से देश भर में उबाल है, राजधानी कोलकाता में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में चौथे दिन भी हड़ताल रही है और डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. राज्य की मुख्यमंत्री ने इस मामे में सख्त रुख अख्तियार किया है. सीएम ने कहा है कि तुरंत केस सॉल्व नहीं हुआ तो वह सीबीआई को सौंप देंगी, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गये, पढ़िए लोगों ने क्या कहा-

Q. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना क्या सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा है?

हाँ- 93.00%
नहीं- 6.00%
कह नहीं सकते- 1.00

Q. आरोपी की गिरफ़्तारी के बावजदू डॉक्टरों ने देश भर में हड़ताल की अपील की, आपकी राय

डॉक्टरों की हड़ताल जायज- 40.00%
मरीज़ों को बेवजह परेशानी- 14.00%
जाँच पूरी होने दें डॉक्टर- 20.00%
सरकार से बातचीत करें- 26.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर घटना की जाँच किस एजेंसी से कराई जानी चाहिए?

बंगाल पुलिस करे जाँच- 8.00%
CBI करे जाँच- 68.00%
हाई कोर्ट मॉनिटरिंग में जाँच- 22.00%
कह नहीं सकते- 2.00

Q. आपके लिहाज़ से कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना पर कौन राजनीति कर रहा है?

टीएमसी- 18.00%
बीजेपी- 8.00%
कांग्रेस- 5.00%
वाम दल- 10.00%
इनमें से सभी- 48.00%
कह नहीं सकते- 11.00%

Q. कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर के गुनहगार को क्या सज़ा दी जानी चाहिए?

फाँसी की सज़ा- 50.00%
उम्रक़ैद की सज़ा- 7.00%
कोर्ट करे फ़ैसला- 41.00
कह नहीं सकते- 2.00%

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?

Tags

kolkata doctor murder casekolkata medical college newsrg kar hospital caserg kar medical college incidentrg kar medical college news today hindirg kar medical student death
विज्ञापन