नई दिल्ली: आज के समय में एटीएम लगभग हर बैंक होल्डर के पास होगा. एटीएम यानी डेबिट कार्ड से पैसा निकालना काफी आसान होता है. एटीएम कार्ड से बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइनों में लगने से बचा जा सकता है. इससे समय की बचत होती है, साथ ही पैसा निकालने के लिए […]
नई दिल्ली: आज के समय में एटीएम लगभग हर बैंक होल्डर के पास होगा. एटीएम यानी डेबिट कार्ड से पैसा निकालना काफी आसान होता है. एटीएम कार्ड से बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइनों में लगने से बचा जा सकता है. इससे समय की बचत होती है, साथ ही पैसा निकालने के लिए किसी प्रकार की कोई पर्ची भी नहीं भरनी पड़ती है. वहीं एटीएम के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया जा सकता है. हालांकि लोग कई बार छोटी गलती से एटीएम फ्रॉड का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सतर्क होने की जरूरत है.
एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ सतर्क पर जरुर ध्यान देना चाहिए, इससे एटीएम के माध्यम से होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकता है, आइए इनके विशेष जानकारी के बारें में जानते है जो कि खासकर एटीएम सेफ्टी में काम आते हैं.
– अपना पिन जरुर याद रखें, इसे कहीं नोटबुक में न लिखें और कभी भी उस कार्ड पर न लिखें।
– आपके कार्ड निजी इस्तेमाल के लिए है, अपना पिन या कार्ड किसी और के साथ साझा न करें, यहां तक कि अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी नहीं साझा न करें।
– एटीएम से पैसा निकालते वक्त मशीन के करीब खड़े हो जाएं और पिन डालते ही कीपैड को अच्छे से ढक लें, ताकी आपके पीछे खड़ा शख्स आपका पिन न देख पाएं।
– एटीएम कार्ड का उपयोग करने या अपने कैश को संभालने के लिए किसी ओर की मदद न लें।
– एटीएम से बाहर निकलते वक्त Cancel बटन जरूर दबाएं, अपना कार्ड और लेन-देन पर्ची अपने साथ ले जाएं।
– यदि आप लेन-देन की पर्ची लेते हैं तो उसे देख तुरंत फाड़ दें।
– अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत अपने कार्ड जारी करने वाले बैंक को सूचना दें।
– अपने एटीएम में चेक या कार्ड जमा करते हैं तो कुछ दिनों के बाद खाते में क्रेडिट एंट्री की जांच करें. यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो इसकी सूचना अपने बैंक को दें।
– यदि आपका कार्ड एटीएम में फंस जाता है तो तुरंत अपने बैंक को कॉल करें।