Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में जल संकट से लोग परेशान, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली में जल संकट से लोग परेशान, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली में जल संकट लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी तथा लू के कहर के साथ ही दिल्ली इस समय पानी की कमी से जूझ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यमुना का जलस्तर घट गया है और जल संकट को दूर करने […]

Advertisement
दिल्ली में जल संकट से लोग परेशान, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • June 6, 2024 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली में जल संकट लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी तथा लू के कहर के साथ ही दिल्ली इस समय पानी की कमी से जूझ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यमुना का जलस्तर घट गया है और जल संकट को दूर करने के लिए पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त जलापूर्ति की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

क्या कहा कोर्ट ने?

जस्टिस पी के मिश्रा तथा जस्टिस केवी विश्वनाथन की वेकेशन बेंच ने कहा कि केंद्र, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकार इस बात के लिए सहमत हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने जल सकंट पर 31 मई को शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश को दिल्ली को एक महीने तक एक्स्ट्रा पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग की थी।

कोर्ट ने मांगा है रिपोर्ट

अदालत ने कहा कि सभी राज्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि दिल्ली के नागरिकों के सामने पानी की कमी की समस्या को लेकर आपस में टकराव नहीं करेंगे और इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ ने निर्देश दिया था कि 5 जून को बैठक आयोजित की जाए और 6 जून तक स्थिति की रिपोर्ट कोर्च में पेश की जाए।

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement