नई दिल्ली: भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, विभिन्न नाम, विभिन्न विचार, विभिन्न संस्कृती वाला ये देश आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हिमाच्छादित हिमालय, कोंकण में सदाबहार जंगल, बनारस की रंगीन होली से लेकर बंगाल का राजभोग और राजस्थान के रेगिस्तान तक भारत के अलग-अलग रंग रूप को दिखाते हैं. इन सब से बढ़कर भारत की आत्मा को प्रदर्शित करने वाला प्रतीक है भारतीय संगीत, जिसके बिना भारत की व्याख्या अधूरी है. वहीं आज 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किला से लेकर देश के हर गली मोहल्ले तक हर कोई तिरंगे को माथे से लगाए वीर जवानों के बलिदानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. हर तरफ भारत मां के सम्मान में मधुर गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. राग देश के मधुर स्वर भारत की परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहरों और वास्तविक भारतीय संस्कृति का सच्चा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें चार सवाल पूछे गए है जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.
Q. आजाद भारत की तरक़्क़ी में किस महाशक्ति ने भारत का सबसे ज़्यादा साथ दिया है?
A- अमेरिका- 24.00%
B- रूस- 59.00%
C- चीन- 1.00%
D- जापान- 5.00%
E- ब्रिटेन- 2.00%
F- कह नहीं सकते- 9.00%
Q. आज़ाद भारत में ट्रांसपोर्टेशन में रफ़्तार के लिहाज़ से बड़ा कदम क्या मानते हैं?
A- हाईवे-एक्सप्रेसवे- 54.00%
B- हाई स्पीड ट्रेन- 13.00%
C- मेट्रो नेटवर्क- 18.00%
D- एयरपोर्ट नेटवर्क- 11.00%
E- कह नहीं सकते- 4.00%
Q. आज़ादी के 77 सालों में सरकार का सबसे बड़ा कदम आप क्या मानते
A- आर्टिकल 370 मुक्त कश्मीर- 34.00%
B- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण- 18.00%
C- परमाणु परीक्षण- 28.00%
D- सर्जिकल स्ट्राइक- 15.00%
E- कह नहीं सकते- 5.00%
Q. आज़ाद भारत की प्रगति में सबसे बड़ा कदम आप क्या मानते हैं?
A- हरित क्रांति- 36.00%
B- श्वेत क्रांति- 3.00%
C- शिक्षा क्रांति- 47.00%
D- बांधों का निर्माण- 11.00%
E- कह नहीं सकते- 3.00%
40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…