Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेस्ट सीरीज में भारत की खराब परफॉर्मेंस पर लोग बोले, रोहित-कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब

टेस्ट सीरीज में भारत की खराब परफॉर्मेंस पर लोग बोले, रोहित-कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब

नई दिल्ली: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
test cricket
  • October 28, 2024 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिसके कारण उसे सीरीज गवानी पड़ी है. अपने ही घर में 12 साल के बाद मिली सीरीज हार ने टीम इंडिया की आंखे खोलने का काम किया है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई है, इसी बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रिया आया है.

Q. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की खराब परफॉर्मेंस की वजह क्या है?

रोहित-कोहली-बुमराह का ना चलना- 32.00%
ज्यादा क्रिकेट खेलना- 28.00%
T-20 के प्रति झुकाव- 35.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या कोच गौतम गंभीर के साथ खिलाड़ियों का तालमेल ठीक नहीं बैठ रहा है?

हां- 35.00%
नहीं- 57.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. हार के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए दिवाली पर भी प्रैक्टिस, क्या BCCI का फैसला सही है?

हां- 63.00%
नहीं- 32.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों पर क्या एक्शन होने चाहिए?

टीम से बाहर करें- 19.00%
घरेलू क्रिकेट खिलाई जाए- 7.00%
एक और मौका दिया जाए- 74.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Advertisement