नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में पहला एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में पहला एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत ), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं ITV ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जानलेवा हादसे को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिसका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. दिल्ली एयरपोर्ट पर जानलेवा हादसे की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?
घटिया निर्माण सामग्री- 26.00%
मेंटनेंस में लापरवाही- 41.00%
भ्रष्टाचार- 32.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. दिल्ली एयरपोर्ट पर जानलेवा हादसे का गुनहगार आप किसे मानते हैं?
GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड- 1.00%
दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड- 18.00%
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया- 24.00%
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की लापरवाही- 28.00%
कह नहीं सकते- 19.00%
Q. दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद ब्लेमगेम शुरू हो गया है, आप किसे गुनहगार मानते हैं?
बीजेपी सरकार- 19.00%
कांग्रेस सरकार- 9.00%
दोनों सरकारें- 45.00%
कह नहीं सकते- 27.00%
Q. दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में लापरवाही के गुनहगारों को क्या सज़ा मिलनी चाहिए?
नौकरी से बर्खास्त करें- 15.00%
फ़ौरन गिरफ्तारी हो- 15.00%
सख़्त से सख़्त सज़ा- 43.00%
भारी भरकम आर्थिक जुर्माना- 23.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. क्या एयरपोर्ट पर लगातार हादसों से इंटरनेशनल स्तर पर भारत की किरकिरी हुई है?
हाँ- 85.00%
नहीं- 11.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज