Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर ITV सर्वे में बोले लोग, UN तत्काल हस्तक्षेप करे नहीं तों…

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर ITV सर्वे में बोले लोग, UN तत्काल हस्तक्षेप करे नहीं तों…

इस्कॉन से जुड़े रहे हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया. 25 नवंबर को चटगांव में देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया। वहीं फिलहाल जेल में हैं।

Advertisement
Chinmoy Krishna Das Prabhu Arrest iTV Survey
  • November 30, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कट्टरपंथी समूहों द्वारा लगातार हमले हो रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में मौजूदा अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं मुहम्मद यूनुस पर चरमपंथियों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। इस दौरान हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले इस्कॉन से जुड़े रहे हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया. 25 नवंबर को चटगांव में देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत नहीं मिली और वह फिलहाल जेल में हैं। इसको लेकर iTV ने एक सर्वे किया जिसमें लोगों ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अपनी भड़ास निकाली.

1. बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर आपकी क्या राय है?

A. सही 20 %
B. गलत 79 %
C. कह नहीं सकते 1.%

2. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर दुनिया भर के इस्कॉन अधिकारी और अनुयायी चुप क्यों हैं ?

A. सड़कों पर उतरना चाहिए 43 %
B. दुनिया में बांग्लादेश दूतावासों पर विरोध दर्ज करें 52 %
C. कह नहीं सकते 5 %

3. इस्कॉन के सबसे बड़े प्रमुख, चिन्मय प्रभु को लेकर भारत-बांग्लादेश के PM से क्यों नहीं मिले?

A. चिन्मय पर आपसी मतभेद 24 %
B. कट्टरपंथियों का खौफ 37 %
C. खाते फ्रिज होने का डर 23 %
D. कह नहीं सकते 16 %

4. हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सीधे UN को हस्तक्षेप करना चाहिए, आपकी राय

A. हां 87 %
B. नहीं 10 %
C. कह नहीं सकते 3 %

ये भी पढ़ें: फेंगल तूफान का कहर: आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश IMD ने जारी किया रेड अलर्ट 

Advertisement