Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाताः बस ने दो युवकों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने तीन बसों में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

कोलकाताः बस ने दो युवकों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने तीन बसों में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

कोलकाता में चिंगारीघाट क्रॉसिंग के पास बस ने दो युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. उस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और बसों में आग लगा दी. साथ ही पुलिस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर आग बुझाने पहुंची फायर इंजन को प्रदर्शनकारियों ने नहीं बख्शा.

Advertisement
Bus torched and stone pelting in kolkata
  • February 3, 2018 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाताः शहर के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के पास चिंगारीघाट क्रॉसिंग पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बस ने सिग्नल क्रॉस करते हुए दो युवकों को कुचल दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा काट दिया, पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. सिग्नल पर पुलिस के मौजूद ना होने से गुस्साए लोगों ने घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने आई पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. साथ ही तीन बसों को आग लगा दी.

रिपोर्ट्स के अनुसार बस द्वारा कुचले गए दोनों युवकों की पहचान संजय बसु और बिश्वजीत भुनिया के नाम से हुई है. दोनों की मौत पर भड़की भीड़ ने पुलिस के सामने ही बसों को फूंक डाला साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और आग बुझाने के लिए पहुंची फायर इंजन पर भी प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया. घटनास्थल पर पहुंचे विधायक सुजीत बसु ने बताया कि सरकार दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों के परिवार का पूरा सहयोग करेगी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. शनिवार को हुई घटना से पहले 29 जनवरी को मुरसिदाबाद में एक बस के हर में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 जनवरी को खड़गपुर में भी बस नहर में गिरने से 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. शनिवार को हुई दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बस दुर्घटना पुलिस के ड्यूटी पर मौजूद ना होने के कारण हुई.

यह भी पढ़ें- UP: कासगंज में दूसरे दिन भी हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में लगाई आग

राम रहीम के गुंडों की गुंडागर्दी, सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया

Tags

Advertisement