नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले तीन महीनों से वन नेशन वन राशन कार्ड है जिसके अंतर्गत 87% से अधिक बिहार और यूपी के राशन कार्ड थे. सरकारी आकड़ों के मुताबिक अगस्त से अक्टूबर के बीच अन्य राज्यों के राशन कार्ड वाले लगभग 1,78850 लोगों को दिल्ली में ओएनओआरसी के तहत अनाज की आपूर्ति की गई.
ओएनओआरसी के तहत सबसे ज्यादा बिहार (78,195) और उत्तर प्रदेश (77,520) में राशन कार्डों पर अनाज का वितरण हुआ. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना अनाज ले सकते हैं.
दिल्ली में रहने वाली प्रवासी आबादी में सबसे ज़्यादा जनसंख्या बिहार और यूपी से है. यही कारण है, शहर में रहने वालों की ये संख्या ओएनओआरसी आपूर्ति में दिखाई दी. दिल्ली में कई राज्यों के ओएनओआरसी लाभार्थिंयों में हरियाणा, राज्यस्थान, मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं. मध्य़ प्रदेश के 5,764 राशन कार्ड वालो ने 25 अक्टूबर के बीच दिल्ली में ओएनओआरसी योजना के तहत राशन इकट्ठा किया, इसी तरह सभी राज्यों के लोगों ने दिल्ली में उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त किया.
अधिकारियों ने बताया की अक्टूबर में ओएनओआरसी के लाभार्थियों की संख्या पहले की तुलना में कमी आई. इसके बारे में अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के कारण ऐसा हुआ है. यह बताया कि अक्टूबर में त्योहारों की शुरुआत के दौरान प्रवासी आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपने गृहनगर चला गया है. इस वजह से ओएनओआरसी के तहत वितरण की संख्या थोड़ी कम दिखती है.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…