• होम
  • देश-प्रदेश
  • UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली। देश में यूनीफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर चर्चा एक बार फिर बढ़ गई है. यूसीसी को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां और संगठन अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इसी बीच मुस्लिम लॉ बोर्ड ने यूसीसी को लेकर जनता से विरोध करने की अपील है. विधि आयोग को भेजे निवेदन बता दें कि […]

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
inkhbar News
  • July 5, 2023 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में यूनीफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर चर्चा एक बार फिर बढ़ गई है. यूसीसी को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां और संगठन अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इसी बीच मुस्लिम लॉ बोर्ड ने यूसीसी को लेकर जनता से विरोध करने की अपील है.

विधि आयोग को भेजे निवेदन

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत की जनता से एक अपील की है. उन्होंने कहा कि, भारत की जनता यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करें और विधि आयोग को उत्तर भेजने का भी निवेदन किया है.

इस साल 5 राज्यों में चुनाव

5 राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. यूसीसी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इसपर एक बैठक होगी और हम रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ध्यान भटका रही सरकार

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, ‘ कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण बैठक होगी और इसमें रणनीति पर चर्चा होगी. अगर हम यूसीसी को ड्रॉफ्ट के रूप में देखेंगे तो इसपर अपनी राय देंगे. ‘ इसके अलावा उन्होंने प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, ‘ मैने उनका (पीएम मोदी) बयान नहीं देखा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यूसीसी के बारे में चर्चा की. लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि लोगों को ध्यान भटकाने के लिए सरकार इसको लाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में हम ऐसा फैसला लेंगे जो कि 140 करोड़ लोगों के हित में होगा ‘