तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केरल सरकार को एक हफ्ते पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया. शाह ने कहा कि अगर केरल सरकार अलर्ट जारी होने के […]
तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केरल सरकार को एक हफ्ते पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया. शाह ने कहा कि अगर केरल सरकार अलर्ट जारी होने के बाद लोगों को अलग जगह शिफ्ट कर देती तो शायद इतने लोगों को घटना में अपनी जान नहीं गंवानी नहीं पड़ती.
संसद में उच्च सदन यानी राज्यसभा में बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने बुधवार-31 जुलाई को केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, उन सभी के परिजनों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार की ओर से 23 जुलाई को केरल सरकार को चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद 24-25 जुलाई को फिर से चेतावनी जारी की गई थी. फिर 26 जुलाई को जारी चेतावनी में बताया गया कि 20 सेंटी मीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है, भूस्खलन भी होने की संभावना है, साथ में मिट्टी गिर सकती है और लोग दब कर मर भी सकते हैं. इन चेतावनियों के बावजूद केरल सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.