Advertisement

कंगना के विवादित बयान पर iTV के सर्वे में लोग भड़के, बोले…

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक इंटरव्यू को लेकर बवाल हो गया है. भाजपा ने कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लिया है.

Advertisement
कंगना के विवादित बयान पर iTV के सर्वे में लोग भड़के, बोले…
  • August 26, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक इंटरव्यू को लेकर बवाल हो गया है. भाजपा ने कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लिया है. भाजपा का कहना है कि ये उनकी निजी राय है और पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है. पार्टी कंगना रानौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वो बयान देने के लिए अधिकृत हैं. वहीं इन्हीं मुद्दों को लेकर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए.

Q. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिया है उससे आप सहमत हैं?

हां-36.00%
नहीं-63.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. बीजेपी ने कहा है कि कंगना रनौत के बयान से पार्टी सहमत नहीं है और दोबारा ऐसे बयान न देने की चेतावनी दी है, आपकी राय?

सही किया-80.00%
गलत किया-19.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर है, आपकी राय?

कंगना को सोच समझ कर बोलना चाहिए-33.00%
कांग्रेस राजनीति कर रही है-30.00%
कंगना को माफी मांगनी चाहिए- 33.00%
कह नहीं सकते-4.00%

Q. क्या किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई गई?

हां-57.00%
नहीं-40.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर फिल्म इंडस्ट्री को विरोध जताना चाहिए?

हां-84.00%
नहीं-12.00%
कह नहीं सकते-4.00%

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Advertisement