गणेश पंडाल में पथराव की घटना पर iTV सर्वे में भड़के लोग, कहा- विशेष समुदाय…

नई दिल्ली: बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर होने वाली हिंदुओं की दुर्गा पूजा को लेकर अंतरिम सरकार की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
गणेश पंडाल में पथराव की घटना पर iTV सर्वे में भड़के लोग, कहा- विशेष समुदाय…

Deonandan Mandal

  • September 9, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर होने वाली हिंदुओं की दुर्गा पूजा को लेकर अंतरिम सरकार की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है. आपको बता दें कि दुर्गापूजा के दौरान अशांति पैदा होने की आशंकाओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आज संदिग्ध उपद्रवियों को यह चेतावनी दी है. मोहम्मद यूनुस की सरकार ने हिंदू त्योहार के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने या साम्प्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया. दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, लेकिन इन सब के बीच iTV ने एक सर्वे किया, जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे.

Q. क्या आपको ऐसा लगता है कि पिछले कुछ वक्त से लगातार हिंदू त्योहारों को निशाना बनाया जा रहा है?

हां-71.00%
नहीं-27.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. सूरत और रतलाम में गणेश जुलूस पंडाल पर पथराव के पीछे आपको सोची समझी साजिश नजर आती है?

हां-82.00%
नहीं-15.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. हिंदू त्योहारों को निशाना बनाए जाने के पीछे क्या मंशा नजर आती है?

समाज में अशांति फैलाना-59.00%
धार्मिक भावनाएं भड़काना-38.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. पत्थरबाजी करने वालों को कैसे बरगलाया जाता है?

धर्म के नाम पर- 42.00%
पैसों का लालच दे कर- 42.00%
डरा धमका कर- 12.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. ऐसी साजिश रच कर अशांति फैलाने वालों पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए?

तुरंत गिरफ्तारी हो- 67.00%
बुलडोजर एक्शन हो- 30.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement