लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. खुद सीएम योगी तैयारियों को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. खुद सीएम योगी तैयारियों को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर प्रशासन के एक निर्देश पर विवाद हो गया है. मुजफ्फरनगर में सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी पहचान के साथ दुकानदारी करें यानी सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर नाम का बोर्ड लगाने को कहा गया है. मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाले बहुत से मुस्लिम दुकानदारों ने बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं. इस फैसले पर अदसदुद्दीन ओवैसी से लेकर महुआ मोईत्रा तक ने योगी सरकार को घेरा है. वहीं मुजफ्फरनगर के SSP का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी विवाद से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है. वहीं इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाले आया है.
Q. मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपना नाम लिखने की नसीहत दी है, आपकी राय
क़ानून व्यवस्था का मसला-48.00%
आस्था का मसला-22.00%
बेवजह तूल दिया जा रहा-24.00%
कह नहीं सकते- 6.00%
Q. क्या क़ानूनी तौर पर किसी को अपनी दुकान पर नाम और मज़हबी पहचान ज़ाहिर करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए?
हाँ-52.00%
नहीं-47.00%
कह नहीं सकते-1.00%
Q. क्या पुलिस-प्रशासन के लिए धर्म यात्रा और जुलूसों को नियंत्रण करना दिनों दिन मुश्किल होता जा रहा है?
हाँ-78.00%
नहीं-20.00%
कह नहीं सकते-2.00%
Q. क्या आप दुकानदार का नाम और मज़हब पूछ कर भोजन करते हैं या सामान खरीदते हैं?
हाँ-21.00%
नहीं-79.00%
कह नहीं सकते- 0.00%
Q. क्या कांवड़ यात्रा के दौरान नाम छिपाकर दुकान खोलना किसी तरह की धोखाधड़ी है?
हाँ-63.00%
नहीं-35.00%
कह नहीं सकते-2.00%
निकाह, बच्चे और फिर…दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ट्रिपल तलाक