लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाले दुकानों पर दुकानदारों का नेम प्लेट लगाने संबंधी फरमान पर कोहराम मच गया है. मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं और बाकी जिले धीरे धीरे जारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन सरकार के आदेश का विरोध किया है. वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार के फैसले पर सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है. एक तरफ कुछ यूजर्स इस आदेश का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स इसके समर्थन में आ गये हैं. इस विवाद के बीच ITV ने एक सर्वे किया जिसमें छह सवाल पूछे गये थे. लोगों ने विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है.
Q. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान वाला बोर्ड लगाना होगा, आपकी राय
सही फ़ैसला-84.00%
ग़लत फैसला-13.00%
योगी विचार करें-3.00%
कह नहीं सकते-0.00%
Q. कांवड़ यात्रा के रूट पर पहचान ज़ाहिर करने के फ़ैसले को आप क्या मानते हैं?
प्रशासनिक सूझ-बूझ-66.00%
सद्भाव बनाने की कोशिश-8.00%
तानाशाही फैसला-8.00%
संविधान विरोधी फ़ैसला-11.00%
कह नहीं सकते-7.00%
Q. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दुकानदारों की पहचान ज़ाहिर करने की शर्त को आर्थिक बायकॉट बताया है, आप क्या मानते हैं?
आर्थिक बायकॉट-9.00%
सामाजिक बायकॉट-12.00%
धार्मिक बायकॉट-19.00%
कोई बायकॉट नहीं-48.00%
कह नहीं सकते-12.00%
Q. क्या कांवड़ यात्रा के रूट पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर पूरी तरह बैन लगाना चाहिए?
हाँ-77.00%
नहीं-20.00%
कह नहीं सकते-3.00%
Q. कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता पहचान उजागर करने के फ़ैसले का विरोध क्यों कर रहे हैं?
कानूनी आधार पर विरोध-13.00%
वोटबैंक की फ़िक्र-53.00%
नफरती एजेंडा-13.00%
ध्रुवीकरण की कोशिश-6.00%
कह नहीं सकते-15.00%
Q. सावन के दौरान आप कैसा भोजन करना पसंद करते हैं?
शाकाहारी-86.00%
मांसाहारी-3.00%
फलाहारी-2.00%
लहसुन प्याज़ भी नहीं खाते-7.00%
कह नहीं सकते-2.00%
Also read…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…