• होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में कांवड़ यात्रा रुट पर दुकानदारों के नेम प्लेट फैसले पर ITV सर्वे में लोगों ने दिया करारा जवाब

यूपी में कांवड़ यात्रा रुट पर दुकानदारों के नेम प्लेट फैसले पर ITV सर्वे में लोगों ने दिया करारा जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाले दुकानों पर दुकानदारों का नेम प्लेट लगाने संबंधी फरमान पर कोहराम मच गया है.

kanwar yatra 2024
inkhbar News
  • July 19, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाले दुकानों पर दुकानदारों का नेम प्लेट लगाने संबंधी फरमान पर कोहराम मच गया है. मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं और बाकी जिले धीरे धीरे जारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन सरकार के आदेश का विरोध किया है. वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार के फैसले पर सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है. एक तरफ कुछ यूजर्स इस आदेश का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स इसके समर्थन में आ गये हैं. इस विवाद के बीच ITV ने एक सर्वे किया जिसमें छह सवाल पूछे गये थे. लोगों ने विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है.

Q. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान वाला बोर्ड लगाना होगा, आपकी राय

सही फ़ैसला-84.00%
ग़लत फैसला-13.00%
योगी विचार करें-3.00%
कह नहीं सकते-0.00%

Q. कांवड़ यात्रा के रूट पर पहचान ज़ाहिर करने के फ़ैसले को आप क्या मानते हैं?

प्रशासनिक सूझ-बूझ-66.00%
सद्भाव बनाने की कोशिश-8.00%
तानाशाही फैसला-8.00%
संविधान विरोधी फ़ैसला-11.00%
कह नहीं सकते-7.00%

Q. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दुकानदारों की पहचान ज़ाहिर करने की शर्त को आर्थिक बायकॉट बताया है, आप क्या मानते हैं?

आर्थिक बायकॉट-9.00%
सामाजिक बायकॉट-12.00%
धार्मिक बायकॉट-19.00%
कोई बायकॉट नहीं-48.00%
कह नहीं सकते-12.00%

Q. क्या कांवड़ यात्रा के रूट पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर पूरी तरह बैन लगाना चाहिए?

हाँ-77.00%
नहीं-20.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता पहचान उजागर करने के फ़ैसले का विरोध क्यों कर रहे हैं?

कानूनी आधार पर विरोध-13.00%
वोटबैंक की फ़िक्र-53.00%
नफरती एजेंडा-13.00%
ध्रुवीकरण की कोशिश-6.00%
कह नहीं सकते-15.00%

Q. सावन के दौरान आप कैसा भोजन करना पसंद करते हैं?

शाकाहारी-86.00%
मांसाहारी-3.00%
फलाहारी-2.00%
लहसुन प्याज़ भी नहीं खाते-7.00%
कह नहीं सकते-2.00%

Also read…

IND vs SL: ‘तू मैच…’ टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!