नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं हैं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा यू टर्न लेकर वापस आया और फिर से बैठने के लिए कहा. और उन्होंने फिर से बैठने के लिए मना किया। स्वाति मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत कार का शीशा ऊपर करके भागने लगा। बता दें, उस दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ कार के शीशें में फंस गया. जिस वजह से वह कुछ मीटर तक घिसटती हुई चली गईं।
दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं. उसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो उनका गाड़ी में हाथ बंदकर उन्हें कुछ घसीटने लगा। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हाल सोच लीजिए।
स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले को ट्विटर पर भी शेयर किया था। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘ ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए और इन्हें जेल भेजना चाहिए..’ वहीं दूसरे ने लिखा कि दिल्ली में जब स्वाती मालीवाल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है तो आम लड़कियों व महिलाओ का क्या होगा..’ इसके अलावा एक ने यहाँ तक कह दिया कि, “दिल्ली दरिंदों की है…. न कि दिलवालों की.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात की है. स्वाति AIIMS के गेट नंबर 2 के पास थीं. इस बीच एक कार चालक ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब कार चालक को डांटा तो उसने तुरंत गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाति का हाथ कार में फंस जाता है और चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता है . पुलिस ने बताया कि रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टैंड के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के ड्राइवर ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें अपनी कार से घासीटा, लेकिन वह महिला बचने में कामयाब हो गईं.
देर रात 3.12 बजे पुलिस ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज किया. आरोपी को गाड़ी सहित रात में 3.34 बजे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को मालूम हुआ कि जिस महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं. बता दें, पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह है. वह संगम विहार में रहता है. ये भी जानकारी मिली है कि जिस समय ये घटना हुई, स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग भी शामिल थे. उनकी तरफ से वीडियो बनाया गया था. उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, ऐसे में पुलिस उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी में
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…