Inkhabar logo
Google News
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी पर लोगों ने जताया गुस्सा, कहा- दरिंदों की…..

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी पर लोगों ने जताया गुस्सा, कहा- दरिंदों की…..

नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं हैं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा यू टर्न लेकर वापस आया और फिर से बैठने के लिए कहा. और उन्होंने फिर से बैठने के लिए मना किया। स्वाति मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत कार का शीशा ऊपर करके भागने लगा। बता दें, उस दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ कार के शीशें में फंस गया. जिस वजह से वह कुछ मीटर तक घिसटती हुई चली गईं।

 

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी

दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं. उसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो उनका गाड़ी में हाथ बंदकर उन्हें कुछ घसीटने लगा। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हाल सोच लीजिए।

 

“दरिंदों की है दिल्ली”

स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले को ट्विटर पर भी शेयर किया था। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘ ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए और इन्हें जेल भेजना चाहिए..’ वहीं दूसरे ने लिखा कि दिल्ली में जब स्वाती मालीवाल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है तो आम लड़कियों व महिलाओ का क्या होगा..’ इसके अलावा एक ने यहाँ तक कह दिया कि, “दिल्ली दरिंदों की है…. न कि दिलवालों की.

 

कार ड्राइवर ने किए गलत इशारे

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात की है. स्वाति AIIMS के गेट नंबर 2 के पास थीं. इस बीच एक कार चालक ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब कार चालक को डांटा तो उसने तुरंत गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाति का हाथ कार में फंस जाता है और चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता है . पुलिस ने बताया कि रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टैंड के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के ड्राइवर ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें अपनी कार से घासीटा, लेकिन वह महिला बचने में कामयाब हो गईं.

 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

देर रात 3.12 बजे पुलिस ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज किया. आरोपी को गाड़ी सहित रात में 3.34 बजे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को मालूम हुआ कि जिस महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं. बता दें, पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह है. वह संगम विहार में रहता है. ये भी जानकारी मिली है कि जिस समय ये घटना हुई, स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग भी शामिल थे. उनकी तरफ से वीडियो बनाया गया था. उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, ऐसे में पुलिस उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी में

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Tags

attack on swati maliwalchief swati maliwaldcw chief swati maliwaldcw chief swati maliwal accidentdcw swati maliwalSwati Maliwalswati maliwal attackedSwati Maliwal DCWswati maliwal dcw chiefswati maliwal delhi mahila aayogswati maliwal draggedswati maliwal dragged by carswati Maliwal House attackedswati maliwal latest newsswati maliwal newsswati maliwal news hindiswati maliwal news todayswati maliwal on sajid khanswati maliwal twitter
विज्ञापन