नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की इफ्तार पार्टी में राहुल के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत इंडिया गठबंधन के कई सांसदों ने शिरकत की। राहुल करीब 7 साल बाद इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे लेकिन वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

ट्रोल हुए राहुल

राहुल की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें शेयर कर उनसे सवाल किया जा रहा है। फोटो और वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि महाकुंभ के दौरान यूपी जाकर भी राहुल प्रयागराज नहीं गए लेकिन इफ्तार पार्टी में दावत खाने पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे। एक यूजर ने लिखा है कि इसमें नया क्या है, उन्हें सिर्फ ख़ास वर्गों का वोट चाहिए। एक ने लिखा है कि जनेऊ धारी कट्टर ब्राह्मण शिव भक्त अब इफ्तार पार्टी भी नहीं कर सकता है क्या? एक ने लिखा है कि अगर राहुल क्लियर कर चुके हैं कि उन्हें हिन्दू धर्म में रूचि नहीं है तो फिर लोगों को अब उन्हें छोड़ देना चाहिए।

प्रतापगढ़ी ने शेयर की तस्वीरें

आपको बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी के इफ्तार पार्टी में सपा से धर्मेंद्र यादव, जया बच्चन, आम आदमी पार्टी सेसंजय सिंह, TMC से महुआ मोइत्रा, एनसीपी शरद पवार से फौजिया खान समेत कई नेता दिखे। इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर इफ्तार की तस्वीरें शेयर की है। राहुल गांधी ने साल 2018 में इफ्तार पार्टी दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने खुद बढ़चढ़कर सबकी मेजबानी की थी। इसके बाद से नहीं दिख रहे थे।

 

ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवा लाने जा रही मोदी सरकार, गृह मंत्री शाह का लोकसभा में ऐलान, टैक्सी ड्राइवरों को सीधा फायदा